A total of 8 Gujarat Congress MLAs have resigned ahead of the Rajya Sabha elections. The BJP has 103 members in the House and is in a position to win two seats. will find it tough for win the second seat after the fresh desertions. The BJP has fielded a third candidate — Narhari Amin, a former Congress leader.
गुजरात में 19 जून को राज्यसभा का चुनाव होना है. लेकिन ये चुनाव कांग्रेस के लिए वाटरलू साबित हो रहा है. एक के बाद एक कांग्रेस के विधायक इस्तीफा दे रहे हैं. आज 5 जून को एक और कांग्रेसी विधायक ने इस्तीफा दे दिया. इससे पहले 4 जून को भी 2 विधायकों ने इस्तीफा दिया था. इससे पहले पांच विधायक इस्तीफा दे चुके थे. इस तरह अब तक 8 विधायक कांग्रेस का हाथ छोड़ चुके हैं.
#RajyaSabhaPolls #Gujarat #GujaratCongress #BJP